वाट्सऐप के को-फाउडंर ने Signal में किया इन्वेस्ट - वाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने वाट्सऐप को छोड़ने के बाद Signal Messaging App में फरवरी 2018 में Brian Acton से $ 50 मिलियन की प्रारंभिक निधि के साथ लॉन्च किया गया था। इससे पहले Brian Acton ने 2014 में Signal फ़ाउंडेशन की स्थापना की जो कि एक non-profit company है.
एलन मस्क
एलन मस्क ने किया ट्वीट- एलन मस्क ने किया ट्वीट- टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को Signal App यूज करने की सलाह दी. मस्क के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. 2.7 लाख से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 32 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं
इन दिनों पुरी दुनिया में Signal Messaging App की जोर शोर से चर्चा हो रही है. इसके पीछे वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव भी बड़ी वजह है. जो कि पूरी दुनिया में 8 फरवरी से लागू होने वाली है. दरअसल वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को जो यूजर स्वीकार नहीं करेंगे उनका वाट्सऐप अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा. वहीं इस प्राइवेसी पॉलिसी ने यूजर्स को भी चिंता में डाल दिया है. क्योंकि वाट्सऐप ने अपना डेटा फेसबुके साथ साझा करने की बात कही है. ऐसे में लोगों ने वाट्सऐप के ऑप्शन के तौर पर Signal Messaging App को चुनना पंसद किया है. क्योंकि यह ऐप वाट्सऐप सहित दूसरे ऐप की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है. आइए जानते है Signal Messaging App के बारे में वो सभी बाते जो आपको आज तक पता नहीं है.आपकी पहचान नहीं करता उजागर- एप्पल के ऐप स्टोर पर Signal ऐप के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप यूजर्स से मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी नहीं लेता है और इस मोबाइल नंबर से वह आपकी पहचान को उजागर नहीं करने का दावा करता है.
0 Comments