8 फरवरी से बदल जाएगी WhatsApp Privacy & Terms, अब हर डिटेल पर होगी Facebook की नजर

                      WhatsApp Private अब Private नही रहा 



WhatsApp is updating its terms and privacy policy : करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप की ओर से एक नोटिफिकेशन मिला है, जिसमें उन्हें सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति (WhatsApp New Terms and Privacy Policy) में बदलावों को स्वीकार करने के लिए कहा गया है. 8 फरवरी तक ऐसा न करने पर उपयोगकर्ता के खाते (WhatsApp Account) को हटा दिया जाएगा.


             Whatsapp यूजर्स को Facebook के साथ करनी होगी निजी जानकारी शेयर

निजी जानकारी को शेयर करने की बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा। लेकिन Whatsapp ने अपने ब्लाॅग के माध्यम से स्पष्ट किया है कि नई प्राइवेसी पाॅलिसी के तहत यूजर्स को अपनी Whatsapp डिटेल Facebook के साथ शेयर करनी होगी। ब्लाॅग के मुताबिक ‘कई बिजनेस अपने ग्राहकों के साथ कम्यूनिकेशन करने के लिए Whatsapp पर भरोसा करते हैं। हम उन बिजनेस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो कि यूजर्स के साथ कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए Facebook या थर्ड पार्टी का उपयोग करते हैं। इसके

लिए यूजर्स के लिए अपने लेन-देन का डाटा और आईपी डील की जानकारी शेयर करना अनिवार्य होगा।’

     शेयर होंगी ये महत्वपूर्ण जानकारियां

Whatsapp की नई पाॅलिसी के तहत यूजर्स का जो डाटा शेयर किया जाएगा उसमें अकाउंट इंफाॅर्मेशन, मैसेज कनेक्शन्स, स्टेटस की जानकारी, डिवाइस की डिटेल, लोकेशन और ट्रांजेक्शन आदि शामिल होंगे। ये सभी जानकारियां Facebook और अन्य सर्विसेज के साथ शेयर की जाएंगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यूजर्स के मैसेज कनेक्शन की ही जानकारी शेयर होगी न कि उसके मैसेज की डिटेल। यानि यूजर्स के मैसेज पूरी तरह सेफ होंगे। 


 

नई पाॅलिसी की आखिरी तारीख है 8 फरवरी

Whatsapp ने यह भी घोषणा की है कि नई प्राइवेसी पाॅलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स के पास 8 फरवरी तक का समय है। यानि आपको 8 फरवरी तक इसे एक्सेप्ट करना होगा। अगर आप नई पाॅलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो आपको Whatsapp अकाउंट बंद हो जाएगा। 

                        

             WhatsApp New Privacy Policy Update Explained 


                        


Reactions

Post a Comment

0 Comments